Phanishwar nath renu ki hindi slogan motivation
Phanishwar nath renu ki hindi slogan motivation quotes
Phanishwar nath renu ki hindi slogan motivation pdf.
फणीश्वर नाथ रेणु का जीवन परिचय, फणीश्वर नाथ रेणु का जन्म, फणीश्वर नाथ रेणु का लेखन कार्य, फणीश्वर नाथ रेणु की रचनाएं, फणीश्वर नाथ रेणु की भाषा शैली, फणीश्वर नाथ रेणु की मृत्यु
फणीश्वर नाथ रेणु का जीवन परिचय
फणीश्वर नाथ रेणु प्रेमचंद के बाद के युग में आधुनिक हिंदी साहित्य के सबसे सफल और प्रभावशाली लेखकों में से एक थे वह मेला आंचल के लेखक है जिसे प्रेमचंद के ‘गोदान’ के बाद सबसे महत्वपूर्ण हिंदी उपन्यास माना जाता है इस उपन्यास के लिए इन्हें पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया थाफणीश्वर नाथ रेणु का जीवन उतार-चढ़ाव संघर्षों से भरा हुआ था
उन्होंने अनेक राजनीतिक व सामाजिक आंदोलनों में बढ़-चढ़कर भाग लिया था इन्होंने जमीदारी प्रथा, साहूकारों का शोषण, अंग्रेजों के जुल्म व अत्याचारों को देखा ही नहीं बल्कि सहन भी किया था किसानों व मजदूरों की दयनीय दशा देखकर इनका हृदय द्रवीभूत हो उठा था उनसे सहानुभूति रखते हुए रेनू जी ने ना केवल उनके अधिकारों की रक्षा हेतु अपने रचना संसार में आवाज उठाई, बल्कि अन्याय के खिलाफ संघर्ष भी किया था | फणीश्वर नाथ रेणु का जीवन परिचय |